लिवर कैंसर के लक्षण ,सफल इलाज के लिए संपपर्क करें -- CALL 919993906875 ,








लिवर शरीर का एक बड़ा हिस्सा है। यह पेट के दाहिने तरफ के रिब्स के पीछे पाया जाता है।लिवर के दो भाग होते हैं एक दाहिना पालि और दूसरा बायां छोटा पालि।  


लिवर के कई ऐसे क्रियाकलाप होते हैं जिनसे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। यह व्यक्ति के रक्त में से हानिकारक तत्वों को बाहर करता है। यह एंजाइम व पित्त का निर्माण करता है जो भोजन को पचाने में मदद करता है। साथ ही जीवन व वृद्धि के लिए शरीर को जरूरी तत्व उपलब्ध कराता है।  लिवर में रक्त की आपूर्ति धमनियों के द्वारा होती है। रक्त का अधिकांश हिस्सा हेपटिक पोर्टल शिरा से आता है और बाकी हिस्सा हेपटिक धमनी से आता है।

बीमारी बढ़ जाने तक इसके लक्षण आमतौर से नहीं दिखते। लक्षणों में ये शामिल किए जा सकते हैं:
  • वजन में अप्रत्याशित कमी
  • भूख न लगना
  • थोड़ा खाना खाने पर भी पेट भरा हुआ लगना
  • दर्द या सूजन का होना, विशेषकर पेट के ऊपरी दाएं हिस्से  में
  • त्वचा और आँखों पर पीलापन होना(जांडिस)
  • लिवर का फैल जाना या लिवर के क्षेत्र में किसी पिंड का बनना
  • क्रॉनिक हेपैटाईटिस या सिरोसिस की समस्या  गंभीर हो जाना
  • रक्तन में शर्करा (ब्लसड शुगर) कम होना (हाईपोग्लारईकेमिया)
  • पुरूषों में स्तन वृद्धि होना

Comments