पढ़ने मात्र ही उद्धार मिल जाता है !
ऐसा संदेश जीवन को बदल देगा !
परमेस्वर का पहाड़ी
संदेश जो कभि भि सुना नहीं अपने !
संदेश जो कभि भि सुना नहीं अपने !
पढ़ने मात्र ही उद्धार मिल जाता है !
पुराण ,उपनिसेद बहुत है किंतु यह अमृतवाणी दिल को
च्छुलेगा !
च्छुलेगा !
ईस्वर को जानना है तो इस वीडियो को ज़रूर देखे !
आप का जीवन अनमोल है इसको अब जानिए
!
!
आप महान बनेगे लेकिन महान परमेस्वर को
जानिए !
जानिए !
तंत्र मंत्र छोड़िए ईस्वर का अनुभव करिए !
जीते जी उद्धार नहीं मिला तो मरने के
बाद कैसे उद्धार मिलेगा !
बाद कैसे उद्धार मिलेगा !
आप का गुरु ईस्वर का दर्शन करा नहीं पाया तो माझे
मिलिए . 919993906875 ,919109714270.
मिलिए . 919993906875 ,919109714270.
आप का गुरु खुद ईस्वर को देखा नहीं तो आप को कैसा दिखाएगा ?
कहानी पूराण तो दिल बहला सकता है किंतु सत्य से कोषों दूर है !
सत्य जब जानोगे तो आप गुरु का बाप बन जाओगे !
अगर पिता परमेस्वर को जानना है तो खुद उसका संतान बनो !
हिम1ल्य में अनेक साधु सरीर को तकलीफ़ दे कर ताप कर रहें है किंतु
ईस्वर नहीं मिलता !
ईस्वर नहीं मिलता !
1 क्या ही धन्य है वह पुरूष जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करने वालों की मण्डली में बैठता है!
2 परन्तु वह तो यहोवा परमेस्वर की व्यवस्था से प्रसन्न रहता; और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है।
3 वह उस वृक्ष के समान है, जो बहती नालियों के किनारे लगाया गया है। और अपनी ऋतु में फलता है, और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। इसलिये जो कुछ वह पुरूष करे वह सफल होता है॥
4 दुष्ट लोग ऐसे नहीं होते, वे उस भूसी के समान होते हैं, जो पवन से उड़ाई जाती है।
5 इस कारण दुष्ट लोग अदालत में स्थिर न रह सकेंगे, और न पापी धर्मियों की मण्डली में ठहरेंगे;
6 क्योंकि यहोवा परमेस्वर धर्मियों का मार्ग जानता है, परन्तु दुष्टों का मार्ग नाश हो जाएगा॥
2 परन्तु वह तो यहोवा परमेस्वर की व्यवस्था से प्रसन्न रहता; और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है।
3 वह उस वृक्ष के समान है, जो बहती नालियों के किनारे लगाया गया है। और अपनी ऋतु में फलता है, और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। इसलिये जो कुछ वह पुरूष करे वह सफल होता है॥
4 दुष्ट लोग ऐसे नहीं होते, वे उस भूसी के समान होते हैं, जो पवन से उड़ाई जाती है।
5 इस कारण दुष्ट लोग अदालत में स्थिर न रह सकेंगे, और न पापी धर्मियों की मण्डली में ठहरेंगे;
6 क्योंकि यहोवा परमेस्वर धर्मियों का मार्ग जानता है, परन्तु दुष्टों का मार्ग नाश हो जाएगा॥
Comments
Post a Comment