पुरूषों की सामान्य सेक्स समस्याएं







पुरूषों की सामान्य सेक्स 
समस्याएं


वयस्क एवं शादीशुदा मर्द अक्सर किसी सेक्स समस्या (Sex Problem) से जूझ रहे होते हैं या किसी वजह से भ्रम में सेक्स को लेकर गलत धारणा की स्थिति में रहते हैं। वयस्क लड़कों की सबसे बड़ी समस्या और भ्रम की स्थिति हस्तमैथुन (Effects Of Masturbation), शीघ्रपतन और स्वप्नदोष को लेकर है। दूसरी ओर शादीशुदा पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम होना एक गंभीर बीमारी है। शुक्राणु की कमी को अल्पशुक्राणुता (Oligospermia) कहते हैं जिससे संतान पैदा करने की क्षमता तक कम हो सकती है। कई पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु ही नहीं होते। इस स्थिति को अशुक्राणुता (Azoospermia) कहा जाता है। इस समस्या के होने पर पुरुष संतान पैदा करने योग्य नहीं होते हैं। उम्र के बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन का स्तर कम हो जाता है और इसके कारण सेक्स इच्छा में कमी भी हो सकती है।

महिलाओं में सबसे अधिक शिकायत यौनेच्छा की कमी की होती है। कई महिलाओं में अक्सर यह शिकायत देखी जाती है कि उसे सेक्स करने में बिल्कुल भी रूचि नहीं होती, जो एक गंभीर सेक्स समस्या है। इसके अलावा हार्मोनल बदलाव, गुप्त अंग की ठीक से सफाई न करना आदि भी महिलाओं की मुख्य सेक्स समस्याएँ हैं।

पुरूषों की सामान्य सेक्स समस्याएं (Common Sex Problems in Males)
लिंग का आकार (Size of Penis):- आकार से फर्क पड़ता है या नहीं? इस प्रश्न के वैज्ञानिक पहलू भले अलग हैं लेकिन आम मर्दों की मानसिकता में साइज को लेकर काफी भ्रम है। लिंग के आकार में बदलाव के लिए कई कारक जिम्मेवार होते हैं। उत्तेजना, कमरे का तापमान, दिन या रात, सेक्सुअल फ़्रीक्वेंसी जैसी कुछ चीजों पर भी निर्भर करता है आपके लिंग का आकार (Size of Penis)। उत्तेजना के समय अगर आपका लिंग 3 इंच से बड़ा है तो समझिए यह सामान्य है और यह औरत को संतुष्ट करने में सक्षम है। महिलाओं के गुप्त अंग में केवल तीन इंच की गहराई तक ही संवेदन या आनंद महसूस करने वाले संवेदनशील अंग क्लाइटोरिस होते हैं।

स्वप्नदोष (Nightfall):- पहले तो मन से यह शंका निकाल दीजिए कि स्वप्नदोष कोई बीमारी है। यह कोई दोष नहीं है, जैसे एक निश्चित आयु के बाद लड़कियों में मासिक धर्म आना जरूरी होता है उस पर लड़कियों का कोई नियंत्रण नहीं होता है, ऐसे ही लड़कों में इरेक्शन होना सामान्य है। नींद में यदि मनुष्य के गुप्त अंग को बिस्तर आदि की रगड़ लग जाए या फिर उसे कामुक स्वप्न आ जाए तो वीर्य स्खलित हो जाता है।

हस्तमैथुन (Masturbation):- यह बहुत सामान्य प्रक्रिया है और मानव जीवन के आरम्भ से ही पुरुष इसे करता आ रहा है, न सिर्फ लड़कों में बल्कि लड़कियों में भी। आश्चर्य की बात तो यह है कि जो इसे करते हैं वे भी अक्सर इसे गलत मानते हैं लेकिन इसे छोड़ नहीं पाते हैं। हस्तमैथुन (Masturbation) के बाद काम भावना शून्य हो जाती है इसलिए यह एक सीमा तक करना ही ठीक रहता है।

शीघ्रपतन (Early Ejaculation):- सेक्स करने से पहले स्खलित हो जाने को शीघ्रपतन (Early Ejaculation)

  • बहुत सारे पुरुष अपने लिंग के आकारको लेकर भी परेशान रहते हैं और हीनभावना का भी शिकार हो जाते हैं.जबकि सच्चाई यह है कि आपके लिंगका आकार बड़ा हो या छोटा आपअपने साथी को पूरी तरह संतुष्ट करसकते हैंतो अब आपको लिंग केआकार के बारे में चिंतित होने कीजरूरत नहीं है.
  • स्त्रियों में सबसे अधिक शिकायतयौन इच्छा की कमी की होती हैकईबार रजोनिवृत्ति से पहले या
    रजोनिवृत्ति के बाद इस समस्या कासामना करना पड़ता हैइस समस्याका सबसे अच्छा इलाज है
    कि आपको रोमांटिक बनना पड़ेगा.
  • कई महिलाओं को सम्भोग के दौरानजब लिंग योनी में जाता है तोअसहनीय पीड़ा होती है.योनि में सूखेपनसूजन या इंफेक्शनके कारण यह समस्या हो सकती हैइसके लिए आप
    एक अच्छा लुब्रिकेंट का उपयोग करसकती हैंअगर इससे भी आराम नाहो तो डॉक्टर की
    सलाह लेनी चाहिए.
  • सम्भोग के दौरान चर्मोत्कर्ष या पूर्णसंतुष्टि नहीं होना भी महिलाओं मेंएक आम समस्या है.पूर्ण संतुष्टि पाने के लिए आपकोमानसिक रूप से ख़ुशीख़ुशी सेक्स केलिए तैयार रहना होगा.सम्बन्ध बनाने से पहले पुरुष कोचाहिए कि वह स्त्री को उत्तेजित करेफिर सम्बन्ध बनाए.
  • महिलाओं में मासिकधर्म के समयअधिक रक्त आनाअसहनीय दर्दहोनामेनोपॉज के बाद भी
    रक्त स्त्राव होना गर्भाशय में कैंसर केलक्षण हो सकते हैंगर्भाशय कोऑपरेशन के द्वारा निकालकर
    इसे ठीक किया जा सकता है.
  • फाइब्रायड यानि ट्यूमर का होना भीमहिलाओं की एक बीमारी हैइसबीमारी से बांझपन का
    खतरा पैदा हो जाता है.

  • योनि से सफेदचिपचिपा गाढ़ालिक्विड निकलना श्वेत प्रदर याल्यूकोरिया कहलाता हैइस बीमारीका भी समय रहते इलाज कर लेनाचाहिए.
  • पुरुषों के लिंग में उत्तेजना  आनाया उत्तेजना आकर जल्दी हीं खत्महो जानाया उत्तेजना आते ही वीर्यनिकल जाना पुरूषों की सामान्यसमस्या बन गई हैअच्छे खानपानऔर अन्य तरीकों से इसे सुधारा जासकता है.
  • पुरूष का स्त्री के सामने आते हीं वीर्यनिकल जाना भी एक समस्या हैइससमस्या का सबसे प्रमुख कारणआत्मविश्वास में कमी तथाअत्यधिक कामुक होना है.
  • पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं का कमहोना शुक्राणु अल्पता(ओलिगोस्पर्मियाकहलाता है.
  • कुछ पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु होते हींनहीं हैंइसे एज़ूस्पर्मिया कहा जाताहैइस समस्या के होने पर
    पुरुष संतान पैदा करने योग्य नहींहोते हैं.
  • पुरूषों में उम्र के बढ़ने के साथटेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन कम होजाता है और इसके कारण सेक्स
    इच्छा में कमी हो सकती है.

  • योनी में संक्रमण भी महिलाओं कीएक आम समस्या हैइसके निम्नकारण हो सकते हैं :सम्बन्ध बनाने से पहले साथी केलिंग की सफाई नहीं जांचनाइन्फेक्शनयोनी की ठीक से सफाई होना,कब्ज रहना और साथी के यौनांग मेंइन्फेक्शन होना.
  • योनी और लिंग के बालों की अच्छे सेधुलाई करनी चाहिएक्योंकि अगरयोनी के बाल साफ नहीं होंगे,तो योनी के बाल के कीटाणु योनि मेंघुसकर कई योनि और गर्भाशयसंबंधी समस्याओं को जन्म दे सकतेहैं.और पुरुष को भी अपने लिंग के बालोंको साफ रखना चाहिए क्योंकि उसकेद्वारा उसके साथी को भी संक्रमण होसकता है.
  • कई बार स्तनों में दर्द को लडकियाँनजरअंदाज कर देती हैंलेकिन स्तनके गांठ आदि की जाँच
    करती रहनी चाहिए ताकि आपकोस्तन कैंसर  हो.







स्त्रियों में सबसे अधिक शिकायत यौन इच्छा की कमी की होतीहैकई बार रजोनिवृत्ति से पहले या रजोनिवृत्ति के बाद इससमस्या का सामना करना पड़ता हैइस समस्या का सबसेअच्छा इलाज है कि आपको रोमांटिक बनना पड़ेगा. • कईमहिलाओं को सम्भोग के दौरान जब लिंग योनी में जाता है तोअसहनीय पीड़ा होती हैयोनि में सूखेपनसूजन या इंफेक्शनके कारण यह समस्या हो सकती हैइसके लिए आप एक अच्छालुब्रिकेंट का उपयोग कर सकती हैंअगर इससे भी आराम नाहो तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. • सम्भोग के दौरानचर्मोत्कर्ष या पूर्ण संतुष्टि नहीं होना भी महिलाओं में एक आमसमस्या हैपूर्ण संतुष्टि पाने के लिए आपको मानसिक रूप सेख़ुशीख़ुशी सेक्स के लिए तैयार रहना होगासम्बन्ध बनाने सेपहले पुरुष को चाहिए कि वह स्त्री को उत्तेजित करे फिरसम्बन्ध बनाए. • महिलाओं में मासिकधर्म के समय अधिकरक्त आनाअसहनीय दर्द होनामेनोपॉज के बाद भी रक्तस्त्राव होना गर्भाशय में कैंसर के लक्षण हो सकते हैंगर्भाशयको ऑपरेशन के द्वारा निकालकर इसे ठीक किया जा सकता है. • फाइब्रायड यानि ट्यूमर का होना भी महिलाओं की एक बीमारीहैइस बीमारी से बांझपन का खतरा पैदा हो जाता है. • योनि सेसफेदचिपचिपा गाढ़ा लिक्विड निकलना श्वेत प्रदर याल्यूकोरिया कहलाता हैइस बीमारी का भी समय रहते इलाजकर लेना चाहिए. • पुरुषों के लिंग में उत्तेजना  आनायाउत्तेजना आकर जल्दी हीं खत्म हो जानाया उत्तेजना आते हीवीर्य निकल जाना पुरूषों की सामान्य समस्या बन गई हैअच्छेखानपान और अन्य तरीकों से इसे सुधारा जा सकता है. • पुरूषका स्त्री के सामने आते हीं वीर्य निकल जाना भी एक समस्याहैइस समस्या का सबसे प्रमुख कारण आत्मविश्वास में कमीतथा अत्यधिक कामुक होना है. • पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं काकम होना शुक्राणु अल्पता (ओलिगोस्पर्मियाकहलाता है. • कुछ पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु होते हीं नहीं हैंइसे एज़ूस्पर्मियाकहा जाता हैइस समस्या के होने पर पुरुष संतान पैदा करनेयोग्य नहीं होते हैं. • पुरूषों में उम्र के बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोननामक हार्मोन कम हो जाता है और इसके कारण सेक्स इच्छामें कमी हो सकती है. • योनी में संक्रमण भी महिलाओं की एकआम समस्या हैइसके निम्न कारण हो सकते हैं : सम्बन्धबनाने से पहले साथी के लिंग की सफाई नहीं जांचनाइन्फेक्शनयोनी की ठीक से सफाई  होनाकब्ज रहना औरसाथी के यौनांग में इन्फेक्शन होना. • योनी और लिंग के बालोंकी अच्छे से धुलाई करनी चाहिएक्योंकि अगर योनी के बालसाफ नहीं होंगेतो योनी के बाल के कीटाणु योनि में घुसकरकई योनि और गर्भाशय संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकतेहैंऔर पुरुष को भी अपने लिंग के बालों को साफ रखना चाहिएक्योंकि उसके द्वारा उसके साथी को भी संक्रमण हो सकता है. • कई बार स्तनों में दर्द को लडकियाँ नजरअंदाज कर देती हैंलेकिन स्तन के गांठ आदि की जाँच करती रहनी चाहिए ताकिआपको स्तन कैंसर  हो. •

OUR

DJ OPERATORS

IF YOU FIND ANY PROBLEMS :—-CALL NOW—-919993906875 http://www.jesus4all.win , http://www.herbaltreatment.win, http://www.yeshuayohova.win , http://edittreatment4all.win Sexually Transmitted Infection

IF YOU FIND ANY PROBLEMS :—-CALL NOW—-919993906875 http://www.jesus4all.win , http://www.herbaltreatment.win, http://www.yeshuayohova.win , http://edittreatment4all.win Sexually Transmitted Infection

essential-1800-artist-series_260915_01-011

YOGA AND HOME REMEDIES WILL GIVE YOU RELIEF BUT YOU NEED SYSTEMATIC PERMANENT HERBAL TREATMENT

(we treat all diseases without surgery including Cancer)in our scientific alternative therapy uses parts of a plant — its roots, leaves, berries, or flowers — to heal the body.

According to the World Health Organization, an estimated 80% of people around the world use herbal medicine

. Studies show certain herbs are effective in treating a number of health issues, like allergies, premenstrual syndrome, chronic fatigue, Bladder Cancer,Breast Cancer,Cervical Cancer,Colon Cancer,Head and Neck Cancers,Liver Cancer,Lung Cancer,LymphomasOvarian Cancer,Pancreatic Cancer,Prostate Cancer,Stomach Cancer,Uterine Cancer , दमा (Asthma) • मधुमेह (Diabetes) • वायरल बुखार (Viral Fever) • खसरा (Measles) • बदहज़मी (Gastric Problem) • गठिया (Gout) • पीला बुखार (Yellow Fever) • फाइलेरिया (Elephantiasis) • अपच (Indigestion) • घुटनों का दर्द (Knee Pain) • कुष्ठरोग (Leprosy) • अग्नाशयशोथ (Pancreatitis) • जापानी इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) • माइग्रेन (Migraine) • निमोनिया (Pneumonia) • एनोरेक्सिया (Anorexia) • दर्द (Pain) • अनिद्रा (Insomnia) • हर्निया (Hernia) • स्पोंडिलोसिस (Spondylosis) • लीवर कैंसर (Liver Cancer) • कमर दर्द (Back Pain) • सीने में दर्द (Chest Pain) • फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer) • थकान (Fatigue) • खून का थक्का (Blood Clotting) • मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain) • प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) • हैपेटाइटिस (Hepatitis) • पीले दाँत (Yellow Teeth) • टी. बी. (Tuberculosis) • फ्रोज़न शोल्डर (Frozen Shoulder) • सरवाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical Sypondolysis) • वाकविकार (Dyslexia) • पित्ताशय की पथरी (Gallstones) • रेबीज (Rabies) • जुकाम (Common Cold) • बुखार (Fever) • गले में खराश (Sore Throat) • उबकाई (Nausea) • अफारा (Flatulence) • चिकनगुनिया (Chikungunya) • आत्मविमोह (Autism) • खून की कमी (Anemia) • डिमेंशिया (Dementia) • टाइफाइड (Typhoid) • जूँ (Lice) • कब्ज (Constipation) • उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) • दांत का दर्द (Toothache) • डेंगू (Dengue) • मलेरिया (Malaria) • छींकना (Sneezing) • हाइपोथाइराइड (Hypothyroid) • ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) • ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) • सिरदर्द (Headache) • ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) • इबोला विषाणु रोग (EVD) (Ebola) • लू लगना (Heat Stroke) • छोटे स्तन (Small Breast) • बालों का झड़ना (Hair Fall) • मिरगी (Epilepsy) • कद बढ़ाना (Height Gain) • गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) • पेनिस का साइज (Size Of Normal Penis) • रूसी (Dandruff) • हार्ट अटैक (Heart Attack) • सोरायसिस (Psoriasis) • स्वाइन फ्लू (Swine Flu) • स्किन कैंसर (Skin Cancer) • मुंहासे (Pimples) • गंजापन (Baldness) • डीहाइड्रेशन (Dehydration) • घमौरियां (Prickly Heat) • स्कर्वी (Scurvy) • बेरीबेरी (Beriberi) • इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunctions) • शीघ्रपतन या प्रीमेच्योeर इजैकुलेशन (Premature Ejaculation) • पिलाग्रा (Pellagra) • रिकेट्स (Rickets) • घेंघा (Goiter) • मोटापा (Obesity) • डार्क सर्कल – आखों के नीचे के काले घेरे (Dark Circle) • इचिंग या खुजली (Itching) • गले में दर्द (Throat Ache) • ज्वाइंट पेन- जोड़ों में दर्द (Joint Pain) • लूज मोशन- दस्त (Loose Motion) • पेट दर्द (Stomach Ache) • तनाव- स्ट्रैस (Stress) • दुबलापन (Leanness Or Weight Gain) • एसिडिटी या अम्लपित्त (Acidity) • एलर्जी (Allergy) • मोतियाबिंद- केटेरेक्ट (Cataract) • सर्दी और कफ (Cough And Cold) • टिटनस (Tetanus) • मोच (Sprains) • निम्न रक्तचाप या लो ब्लडप्रेशर (Low Blood Pressure) • सफेद बाल- ग्रे हेयर (Grey Hair) • हड्डी फ्रैक्चर या हड्डी का खिसकना (Bone Fracture Or Dislocation) • चिकन पॉक्स- चेचक (Chickenpox) • हैजा (Cholera) • जर्मन मीजल्स या रूबेला (German Measles) • इन्फ्लूएंजा (Influenza) • मेनिनजाइटिस (Meningitis) • हार्ट ब्लॉकेज (Heart Blockage) • कान में संक्रमण (Ear Infection) • डायबिटिक रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy) • ग्लूकोमा (Glaucoma) • बवासीर (Piles) • आंखों का इंफेक्शन (Eye Infection) • पीलिया (Jaundice) • दूरदर्शिता या दूरदृष्टि दोष (Hyper Myopia) • मुंह के छाले (Mouth Ulcer) • अल्सर (Ulcer) • डायरिया (Diarrhea) • सुस्ती (Lethargy) • मस्तिष्क का दौरा (Cerebral Stroke) • मायोपिया (Myopia) • खर्राटे लेना (Snoring) • सनबर्न (Sunburn) • गलसुआ (Mumps) • काली खांसी (Whooping Cough) • प्रोस्टेट डिस्ऑर्डर (Prostate Disorder) • एड्स (AIDS) • जीका वायरस (Zika Virus)

We treat all diseases permanently ,no surgery ,no injection ,no side effects ,no pain but gain .

write all details by sending email …. doctordas8@gmail.com   after sending email do call me, Thank you !

 Visit my 4 website मेरा ब्लॉग पढ़े कॉल करें   .. … …..   919993906875

http://www.jesus4all.win ,

http://www.herbaltreatment.win,

http://www.yeshuayohova.win ,

Comments

Popular Posts