पुरूषों की सामान्य सेक्स
समस्याएं
वयस्क एवं शादीशुदा मर्द अक्सर किसी सेक्स समस्या (Sex Problem) से जूझ रहे होते हैं या किसी वजह से भ्रम में सेक्स को लेकर गलत धारणा की स्थिति में रहते हैं। वयस्क लड़कों की सबसे बड़ी समस्या और भ्रम की स्थिति हस्तमैथुन (Effects Of Masturbation), शीघ्रपतन और स्वप्नदोष को लेकर है। दूसरी ओर शादीशुदा पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम होना एक गंभीर बीमारी है। शुक्राणु की कमी को अल्पशुक्राणुता (Oligospermia) कहते हैं जिससे संतान पैदा करने की क्षमता तक कम हो सकती है। कई पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु ही नहीं होते। इस स्थिति को अशुक्राणुता (Azoospermia) कहा जाता है। इस समस्या के होने पर पुरुष संतान पैदा करने योग्य नहीं होते हैं। उम्र के बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन का स्तर कम हो जाता है और इसके कारण सेक्स इच्छा में कमी भी हो सकती है।
महिलाओं में सबसे अधिक शिकायत यौनेच्छा की कमी की होती है। कई महिलाओं में अक्सर यह शिकायत देखी जाती है कि उसे सेक्स करने में बिल्कुल भी रूचि नहीं होती, जो एक गंभीर सेक्स समस्या है। इसके अलावा हार्मोनल बदलाव, गुप्त अंग की ठीक से सफाई न करना आदि भी महिलाओं की मुख्य सेक्स समस्याएँ हैं।
पुरूषों की सामान्य सेक्स समस्याएं (Common Sex Problems in Males)
लिंग का आकार (Size of Penis):- आकार से फर्क पड़ता है या नहीं? इस प्रश्न के वैज्ञानिक पहलू भले अलग हैं लेकिन आम मर्दों की मानसिकता में साइज को लेकर काफी भ्रम है। लिंग के आकार में बदलाव के लिए कई कारक जिम्मेवार होते हैं। उत्तेजना, कमरे का तापमान, दिन या रात, सेक्सुअल फ़्रीक्वेंसी जैसी कुछ चीजों पर भी निर्भर करता है आपके लिंग का आकार (Size of Penis)। उत्तेजना के समय अगर आपका लिंग 3 इंच से बड़ा है तो समझिए यह सामान्य है और यह औरत को संतुष्ट करने में सक्षम है। महिलाओं के गुप्त अंग में केवल तीन इंच की गहराई तक ही संवेदन या आनंद महसूस करने वाले संवेदनशील अंग क्लाइटोरिस होते हैं।
स्वप्नदोष (Nightfall):- पहले तो मन से यह शंका निकाल दीजिए कि स्वप्नदोष कोई बीमारी है। यह कोई दोष नहीं है, जैसे एक निश्चित आयु के बाद लड़कियों में मासिक धर्म आना जरूरी होता है उस पर लड़कियों का कोई नियंत्रण नहीं होता है, ऐसे ही लड़कों में इरेक्शन होना सामान्य है। नींद में यदि मनुष्य के गुप्त अंग को बिस्तर आदि की रगड़ लग जाए या फिर उसे कामुक स्वप्न आ जाए तो वीर्य स्खलित हो जाता है।
हस्तमैथुन (Masturbation):- यह बहुत सामान्य प्रक्रिया है और मानव जीवन के आरम्भ से ही पुरुष इसे करता आ रहा है, न सिर्फ लड़कों में बल्कि लड़कियों में भी। आश्चर्य की बात तो यह है कि जो इसे करते हैं वे भी अक्सर इसे गलत मानते हैं लेकिन इसे छोड़ नहीं पाते हैं। हस्तमैथुन (Masturbation) के बाद काम भावना शून्य हो जाती है इसलिए यह एक सीमा तक करना ही ठीक रहता है।
शीघ्रपतन (Early Ejaculation):- सेक्स करने से पहले स्खलित हो जाने को शीघ्रपतन (Early Ejaculation)
- बहुत सारे पुरुष अपने लिंग के आकारको लेकर भी परेशान रहते हैं और हीनभावना का भी शिकार हो जाते हैं.जबकि सच्चाई यह है कि आपके लिंगका आकार बड़ा हो या छोटा आपअपने साथी को पूरी तरह संतुष्ट करसकते हैं. तो अब आपको लिंग केआकार के बारे में चिंतित होने कीजरूरत नहीं है.
- स्त्रियों में सबसे अधिक शिकायतयौन इच्छा की कमी की होती है. कईबार रजोनिवृत्ति से पहले या
रजोनिवृत्ति के बाद इस समस्या कासामना करना पड़ता है. इस समस्याका सबसे अच्छा इलाज है
कि आपको रोमांटिक बनना पड़ेगा.
- कई महिलाओं को सम्भोग के दौरानजब लिंग योनी में जाता है तोअसहनीय पीड़ा होती है.योनि में सूखेपन, सूजन या इंफेक्शनके कारण यह समस्या हो सकती है. इसके लिए आप
एक अच्छा लुब्रिकेंट का उपयोग करसकती हैं. अगर इससे भी आराम नाहो तो डॉक्टर की
सलाह लेनी चाहिए.
- सम्भोग के दौरान चर्मोत्कर्ष या पूर्णसंतुष्टि नहीं होना भी महिलाओं मेंएक आम समस्या है.पूर्ण संतुष्टि पाने के लिए आपकोमानसिक रूप से ख़ुशी–ख़ुशी सेक्स केलिए तैयार रहना होगा.सम्बन्ध बनाने से पहले पुरुष कोचाहिए कि वह स्त्री को उत्तेजित करेफिर सम्बन्ध बनाए.
- महिलाओं में मासिकधर्म के समयअधिक रक्त आना, असहनीय दर्दहोना, मेनोपॉज के बाद भी
रक्त स्त्राव होना गर्भाशय में कैंसर केलक्षण हो सकते हैं. गर्भाशय कोऑपरेशन के द्वारा निकालकर
इसे ठीक किया जा सकता है.
- फाइब्रायड यानि ट्यूमर का होना भीमहिलाओं की एक बीमारी है. इसबीमारी से बांझपन का
खतरा पैदा हो जाता है.
- योनि से सफेद, चिपचिपा गाढ़ालिक्विड निकलना श्वेत प्रदर याल्यूकोरिया कहलाता है. इस बीमारीका भी समय रहते इलाज कर लेनाचाहिए.
- पुरुषों के लिंग में उत्तेजना न आना, या उत्तेजना आकर जल्दी हीं खत्महो जाना, या उत्तेजना आते ही वीर्यनिकल जाना पुरूषों की सामान्यसमस्या बन गई है. अच्छे खानपानऔर अन्य तरीकों से इसे सुधारा जासकता है.
- पुरूष का स्त्री के सामने आते हीं वीर्यनिकल जाना भी एक समस्या है, इससमस्या का सबसे प्रमुख कारणआत्मविश्वास में कमी तथाअत्यधिक कामुक होना है.
- पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं का कमहोना शुक्राणु अल्पता(ओलिगोस्पर्मिया) कहलाता है.
- कुछ पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु होते हींनहीं हैं, इसे एज़ूस्पर्मिया कहा जाताहै. इस समस्या के होने पर
पुरुष संतान पैदा करने योग्य नहींहोते हैं.
- पुरूषों में उम्र के बढ़ने के साथटेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन कम होजाता है और इसके कारण सेक्स
इच्छा में कमी हो सकती है.
- योनी में संक्रमण भी महिलाओं कीएक आम समस्या है. इसके निम्नकारण हो सकते हैं :सम्बन्ध बनाने से पहले साथी केलिंग की सफाई नहीं जांचना, इन्फेक्शन, योनी की ठीक से सफाईन होना,कब्ज रहना और साथी के यौनांग मेंइन्फेक्शन होना.
- योनी और लिंग के बालों की अच्छे सेधुलाई करनी चाहिए. क्योंकि अगरयोनी के बाल साफ नहीं होंगे,तो योनी के बाल के कीटाणु योनि मेंघुसकर कई योनि और गर्भाशयसंबंधी समस्याओं को जन्म दे सकतेहैं.और पुरुष को भी अपने लिंग के बालोंको साफ रखना चाहिए क्योंकि उसकेद्वारा उसके साथी को भी संक्रमण होसकता है.
- कई बार स्तनों में दर्द को लडकियाँनजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन स्तनके गांठ आदि की जाँच
करती रहनी चाहिए ताकि आपकोस्तन कैंसर न हो.
Comments
Post a Comment